#3 EVOLVE को खरीद सकता है WWE
ROH के बुकर गैब सपोल्स्की ने EVOLVE रैसलिंग कंपनी की शुरुआत 2010 में की थी। यह एक फुल-टाइम प्रमोशन नहीं है और यह दूसरे प्रमोशन से टैलेंट को बुक करती है। साल 2015 में EVOLVE ने WWE के साथ काम करने की घोषणा की, जिससे हमें EVOLVE के लाइव इवेंट्स में कुछ WWE के टैलेंट्स देखने को मिले। अब यह अफवाहें आ रही है कि WWE EVOLVE को खरीदने का सोच रही है। WWE द्वारा EVOLVE को खरीदने के बाद हमें WWE नेटवर्क पर काफी दिलचस्प कंटेंट देखने को मिल सकता है जिसमें काफी सारे WWE और NXT के सुपरस्टार होंगे।
Edited by Staff Editor