#5 हल्क होगन की वापसी
WWE से हल्क होगन को निकाले हुए अब लगभग 3 साल हो चुके हैं। कंपनी से निकाले जाने के कुछ महीनों बाद इनकी वापसी की अफवाहें आने लगी थीं। यह अफवाह कभी भी दूर नहीं हुई, लेकिन बाद में WWE ने हल्क होगन की वापसी को लेकर सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। असल जिंदगी में हल्क होगन कैसे भी हों, लेकिन उन्होंने रैसलिंग को बड़ा बनाने में काफी मदद की है। आज के समय में उनके नाम से ही लाइव इवेंट की टिकटें बिक जाती है। हल्क होगन की वापसी से काफी चीजें बदल सकती हैं। पहला, यह उन लोगों के साथ बिजनेस करने की क्षमता दिखाएगी जिनसे कंपनी आंखें नहीं मिलाना चाहती। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने ऐसा गोल्डबर्ग, अल्टीमेट वॉरियर और "माचो मैन" रैंडी सैवेज के साथ भी किया है। दूसरा, इससे यह दिखेगा कि कंपनी पॉलिटिकल चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती क्योंकि रैसलिंग में इन चीजों का कोई काम नहीं है। लेखक- डैरेन पैल्ट्रोविट्ज़ अनुवादक- ईशान शर्मा