5 चीजें जो ब्रैंड स्पिलट होने से WWE में हो सकती हैं

vince.0_standard_730.0-1465905210-800

हाल के दिनों में ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं कि जिससे फैंस खुश हो सके। हालांकि जबसे WWE ने यह ऐलान किया हैं कि जुलाई से ब्रैंड स्प्लिट दोबारा आने वाला हैं, इससे फैंस काफी रोचक महसूस करने लगे हैं और यह बात सोचने लगे हैं कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रैंड का हिस्सा होगा। अगर हम WWE के अच्छे दिनों की बात करें, तो वो तब ही था जब असली कोंपीटीशन कंपनी के अंदर और बाहर दोनों जगह था, इससे ब्रैंड स्प्लिट के सफल होने की उम्मीद और बढ़ गई हैं। जबसे इसका ऐलान हुआ हैं, तब से ब्रैंड स्पिलट को लेकर काफी अफवाहे सुनने को मिली हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ अफवाहों पर।


1- दो पे पर व्यू इवेंट्स

ब्रैंड स्पिल्ट के आने से जो सबसे बड़ी मुश्किल सामने आने वाली हैं, वो हैं पे पर व्यू को लेकर। अब तक सारे रोस्टर को एक तरह से ही ट्रीट किया जाता रहा हैं, जिसमे हर पे पर व्यू में कछु सुपरस्टार्स को ही जगह मिलती हैं। लेकिन अब ब्रैंड स्प्लिट के आने से WWE को यह बताना होगा कि कौन सा पे पर व्यू किस ब्रैंड का हैं। अफवाहों की मानें तो WWE महीने में दो पे पर व्यू करने की सोच रही हैं, जिसमे दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा ले सकेंगे। WWE नेटवर्क के होने से, यह फैसला अच्छा भी लगता हैं और साथ ही में इससे दोनों ब्रैंड में प्रतिस्प्रधा भी बढ़ेगी। दोनों ब्रैंड पे पर व्यू के मामले में एक दूसरे को पछाड़ना चाहेंगे। अगर देखा जाए तो, ब्रैंड स्प्लिट लाने का असली मकसद भी यहीं हैं। 2- जॉन सीना का स्मैकडाउन का चेहरा बनना john-cena-pointing-1465905245-800 जब दोनों ब्रैंड अलग हो जाएंगे, तो दोनों को चलाने के लिए कुछ बड़े नाम चाहिए। स्मैकडाउन के लिए जो नाम सामने आ रहा हैं, वो हैं जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का। सीना की दुश्मनी इस समय एजे से चल रही हैं, क्योंकि जब सीना ने इंजरी के बाद वापसी की थी तब एजे ने उनपर हमला कर दिया था। इन दोनों का पहली बार आमना-सामना होगा मनी इन द बैंक में और इन दोनों की दुश्मनी समरस्लैम तक चलने की उम्मीद हैं, जिसका मतलब हैं यह दोनों एक ही ब्रैंड का हिस्सा होंगे। सीना का स्मैकडाउन में आने का मतलब हैं, इस ब्रैंड की रेटिंग का बढ़ना। सीना इस समय कंपनी के सबसे बड़े ब्रैंड हैं और जिस तरह से स्मैकडाउन की रेटिंग जा रही हैं, उससे यूएसए नेटवर्क काफी नाखुश हैं। इसी को अच्छा करने के लिए सीना को स्मैकडाउन का ब्रैंड बनाया जाएगा। 3- रोमन रेंस के साथ सैथ रोलिन्स होंगे रॉ के बड़े स्टार 20160523_mitb_match_reignsrollins-1522def70b96c1abbea271f33a3db693-1465905311-800 अफवाहों की मानें तो जैसे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के बड़े स्टार होने वाले वाले हैं, वैसे ही रॉ की ज़िम्मेदारी रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के कंधों पर ही आएगी। सीना और स्टाइल्स की तरह रेंस और रोलिन्स के बीच दुश्मनी चल रही हैं और यह भी काफी लंबे समय तक चलने की उम्मीद हैं। असल में WWE चाहती हैं कि रेंस 'द गाय' से ऊपर उठे और उसके लिए उनका रॉ में रहना काफी ज़रूरी हैं। ब्रैंड स्प्लिट के नाम पर शील्ड के मेंबर्स को अलग करना कोई अच्छा आइडिया नहीं हैं, क्योंकि शील्ड के तीनों मेंबर्स के बीच लड़ाई होना किसी भी ब्रैंड के लिए अच्छा ही साबित होगा। 4- अलग अलग चैंपियनशिप reigns_victory_quick_image-6221737ca912bdff28c4c59c1491f32d-1465905414-800 जब ब्रैंड स्प्लिट आएगा, तो जो फैसला WWE को लेना होगा, वो हैं चैंपियनशिप को लेकर। अभी WWE में एक ही बड़ी चैंपियनशिप हैं, लेकिन जब ब्रैंड अलग होंगे तो WWE को 2 चैंपियनशिप की ज़रूरत होंगी। इंटरनेट की मानें तो WWE एक नई स्मैकडाउन चैंपियनशिप लाने की तैयारी में हैं, जिसे जीतकर सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ सके। रही बात मिड कार्ड चैंपियनशिप की तो, WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप एक ब्रैंड में रखने का सोच रही हैं, तो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप दूसरे ब्रैंड में। टैग टीम चैंपियनशिप और डीवास चैंपियनशिप पर अभी तक कोई बात नहीं हुई हैं, इसमे कुछ भी हो सकता हैं। 5- NXT का फ्युचर nxt ब्रैंड स्प्लिट के आने से NXT के भविष्य पर ज़रूर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ का कहना हैं NXT पूरी तरीके से ख़त्म हो जाएगा, लेकिन यह कोई अच्छा फैसला नहीं होगा। WWE के लिए न्यू टैलंट्स को निखारने के लिए, किसी ना किसी मंच की ज़रूरत तो पड़ेगी ही, NXT से बेहतर क्या हो सकता हैं। NXT से ज़्यादातर अच्छे टैलंट्स को ब्रैंड स्प्लिट के लिए बुलाया जाएगा और WWE में उन्हें मौका दिया जाएगा। इनमे से कुछ नाम जो सामने आए हैं, वो हैं मूसे, रोड्रिक स्ट्रॉंग और कई सारे ऐसे ही नाम। NXT में से कुछ रैसलर्स ने तो कह भी दिया हैं कि उनको WWE से बुलावा आया है। लेखक- रेंजीथ रवींदरन , अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications