जब दोनों ब्रैंड अलग हो जाएंगे, तो दोनों को चलाने के लिए कुछ बड़े नाम चाहिए। स्मैकडाउन के लिए जो नाम सामने आ रहा हैं, वो हैं जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का। सीना की दुश्मनी इस समय एजे से चल रही हैं, क्योंकि जब सीना ने इंजरी के बाद वापसी की थी तब एजे ने उनपर हमला कर दिया था। इन दोनों का पहली बार आमना-सामना होगा मनी इन द बैंक में और इन दोनों की दुश्मनी समरस्लैम तक चलने की उम्मीद हैं, जिसका मतलब हैं यह दोनों एक ही ब्रैंड का हिस्सा होंगे। सीना का स्मैकडाउन में आने का मतलब हैं, इस ब्रैंड की रेटिंग का बढ़ना। सीना इस समय कंपनी के सबसे बड़े ब्रैंड हैं और जिस तरह से स्मैकडाउन की रेटिंग जा रही हैं, उससे यूएसए नेटवर्क काफी नाखुश हैं। इसी को अच्छा करने के लिए सीना को स्मैकडाउन का ब्रैंड बनाया जाएगा।
Edited by Staff Editor