अफवाहों की मानें तो जैसे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के बड़े स्टार होने वाले वाले हैं, वैसे ही रॉ की ज़िम्मेदारी रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के कंधों पर ही आएगी। सीना और स्टाइल्स की तरह रेंस और रोलिन्स के बीच दुश्मनी चल रही हैं और यह भी काफी लंबे समय तक चलने की उम्मीद हैं। असल में WWE चाहती हैं कि रेंस 'द गाय' से ऊपर उठे और उसके लिए उनका रॉ में रहना काफी ज़रूरी हैं। ब्रैंड स्प्लिट के नाम पर शील्ड के मेंबर्स को अलग करना कोई अच्छा आइडिया नहीं हैं, क्योंकि शील्ड के तीनों मेंबर्स के बीच लड़ाई होना किसी भी ब्रैंड के लिए अच्छा ही साबित होगा।
Edited by Staff Editor