जब ब्रैंड स्प्लिट आएगा, तो जो फैसला WWE को लेना होगा, वो हैं चैंपियनशिप को लेकर। अभी WWE में एक ही बड़ी चैंपियनशिप हैं, लेकिन जब ब्रैंड अलग होंगे तो WWE को 2 चैंपियनशिप की ज़रूरत होंगी। इंटरनेट की मानें तो WWE एक नई स्मैकडाउन चैंपियनशिप लाने की तैयारी में हैं, जिसे जीतकर सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ सके। रही बात मिड कार्ड चैंपियनशिप की तो, WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप एक ब्रैंड में रखने का सोच रही हैं, तो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप दूसरे ब्रैंड में। टैग टीम चैंपियनशिप और डीवास चैंपियनशिप पर अभी तक कोई बात नहीं हुई हैं, इसमे कुछ भी हो सकता हैं।
Edited by Staff Editor