Ad
ब्रैंड स्प्लिट के आने से NXT के भविष्य पर ज़रूर सवाल खड़े हो गए हैं। कुछ का कहना हैं NXT पूरी तरीके से ख़त्म हो जाएगा, लेकिन यह कोई अच्छा फैसला नहीं होगा। WWE के लिए न्यू टैलंट्स को निखारने के लिए, किसी ना किसी मंच की ज़रूरत तो पड़ेगी ही, NXT से बेहतर क्या हो सकता हैं। NXT से ज़्यादातर अच्छे टैलंट्स को ब्रैंड स्प्लिट के लिए बुलाया जाएगा और WWE में उन्हें मौका दिया जाएगा। इनमे से कुछ नाम जो सामने आए हैं, वो हैं मूसे, रोड्रिक स्ट्रॉंग और कई सारे ऐसे ही नाम। NXT में से कुछ रैसलर्स ने तो कह भी दिया हैं कि उनको WWE से बुलावा आया है। लेखक- रेंजीथ रवींदरन , अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor