5 चीज़ें जो WWE No Mercy पे-पर-व्यू में हो सकती हैं

the-usos-600x400-1475515108-800

स्मैकडाउन लाइव की क्रू नो मर्सी पर ऐसा क्या करें जिससे सभी दर्शक चकित रह जाएं और उनके साल का अच्छा अंत हो और आखिरी के दो महीने रैसलिंग से गरमाए रहे? नीले ब्रैंड में WWE की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। एजे स्टाइल्स इस ख़िताब को बचाने की कोशिश करेंगे, वहीँ जॉन सीना इतिहास रचने के इरादे से अपना 16 वां ख़िताब जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगे। स्मैकडाउन के पास अभी मोमेंटम है। मंडे नाइट रॉ वैसा असर दिखाने में असक्षम रहा है जैसा स्मैकडाउन ने दिखाया है। वहीँ रॉ के US टाइटल को यूनिवर्सल टाइटल से बड़ा बेल्ट दिखाने की गलती का शेन मैकमैहन के ब्रैंड को काफी फायदा हुआ। अगर स्मैकडाउन लाइव नो मर्सी पर अच्छे मैचेस, दमदार स्टोरी और जो दर्शकों को चाहिए वो देने में कामयाब हुई तो ये शो भी बैकलैश की तरह कामयाब होगा। क्या WWE वापस एक बात अच्छा शो देकर अपने प्रतिद्वंदी भाई से आगे निकल सकती है? ये रही 5 बातें जो रविवार रात को नो मर्सी पर हो सकती हैं: #1 टैग टीम में उसोज़ की जीत बैकलैश के लिए हीथ सल्टेर की कहानी अच्छी थी, लेकिन उसे आगे बढ़ाया नहीं जा सकता। मिडकार्ड परफॉर्मर्स बनने के लिए जिमी और जे हील नहीं बने। दोनों भाई वापस ख़िताब जीतने में कामयाब होंगे। मुझे ये देखना है कि WWE पे-पर-व्यू के लिए हीथ स्लेटर और रायनो की बुकिंग कैसे करती है। क्या वे टैग टीम बने रहेंगे या फिर कंपनी के पास उनके लिए नेक्सस मेंबर के रूप में बड़ी योजनाएं हैं? उसोज़ कंपनी की सबसे अच्छी टैग टीम है और रविवार के बाद अमेरिकन अल्फा के रूप में रिंग में उतरना चाहिए। #2 इतिहास बनने वाला है three-champs-1475515168-800 ये बात तो पक्की हो गयी है कि जॉन सीना 16 वां ख़िताब जीतकर इतिहास रचेंगे। कईयों की तरह मैं भी इस बात से खुश हूं। कंपनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जो रिक फ्लेयर के नाम था वो अब बस टूटने ही वाला है। स्मैकडाउन लाइव ब्रैंड को सीना की सख्त जरूरत है। हर रात वे अपना अच्छा प्रदर्शन देते हैं। फ़िलहाल अभी स्टाइल्स के पास ख़िताब है और इसमें वाइल्ड कार्ड के रूप में डीन एम्ब्रोज़ आ सकते हैं, लेकिन वो सब अभी बाद की बात है। अगर सीना के अलावा किसी और की जीत होती है रविवार रात को, तो इससे मुझे बहुत हैरानी होगी। अगर कंपनी उनके पास ज्यादा समय के लिए बेल्ट रखने का विचार कर रही है तो इसमें मुझे और ज्यादा हैरानी होगी। #3 फैमिली की वापसी wyatt-family-1475515220-800 अगर यही मैच (रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट) पिछले साल होता तो हर एरीना में इसकी धूम होती। आज ये एक साइड शो बन गया है। WWE के पास ब्रे वायट को पुश करने कोई तरीका नहीं है और ऑर्टन के साथ उन्हें जोड़कर उन्हें ख़िताब से दूर रखने की कोशिश की जा रही है। वैसे प्रोमो में ऑर्टन बेहतर दिखाई दिए, लेकिन प्रमोशन में उनके लिए कोई जगह नहीं है। वहीँ दूसरी ओर ब्रे WWE ख़िताब के लिए दावेदारी पेश करेगी अगर WWE की क्रिएटिव टीम को उनमें पोटेंशियल नज़र आए तो। कैसा होगा अगर ब्रे का साथ देने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन मैच के बीच में आ जाएं? कम से कम इससे मैच मजेदार बन जाएगा। #4 जिगलर कंपनी छोड़ देंगे? dolph-1475515267-800 WWE ख़िताब की ओर ज़िगलेर की राहें और मुश्किल होती जा रही है। एक भावुक प्रोमो में इस पूर्व चैंपियन ने मिज़ के ख़िलाफ़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अपना पूरा करियर दाव पर लगा दिया। इसका मतलब ये हो सकता है कि मौजूदा चैंपियन अभी अपना ख़िताब हारकर अगले महीने इसे वापस जीत लेंगे। ब्रैंड्स के विभाजन के बाद जहाँ ब्रैंड टॉप स्टार्स की मजबूती में जुटे हुए हैं, वहीँ इन दोनों के मैचेस ने भी हमारा अच्छा मनोरंजन किया। लेकिन अगर जिगलर हार गए तो क्या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? क्या कोई ऐसी शर्त है जिससे शो स्टीलर को मैकमैहन और नीले ब्रैंड से दूर होने से रोका जाए? #5 एलेक्सा ब्लिस की जीत alexa-bliss-1475515300-800 ऐसा हो सकता है, वैसे स्मैकडाउन लाइव पर महिला रैसलर्स का ख़िताब बेकी लिंच के कंधों पर ज्यादा सही रहेगा, लेकिन ब्लिस ने अपनी काबिलियत से हमें यकीन दिलाया है कि वे भी ख़िताब की हकदार हैं। इस मौके को हासिल करने के लिए ब्लिस ने फैटल 5 वे एलिमिनेशन मैच जीता। क्या WWE इतने जल्दी लिंच के ख़िताब को उनसे वापस ले लेगी? क्या आनेवाले समय में ये स्मैकडाउन लाइव पर सबसे बड़ी दुश्मनी बन सकती है? मैं लिंच के जीत की उम्मीद कर रहा हूँ, लेकिन यहां पर इसके अलावा एक और विवाद खड़ा हो रहा है। रॉ की तरह स्मैकडाउन लाइव पर महिला रैसलर्स में ज्यादा गहराई नहीं है। लिंच और निक्की बेल्ला को अभी आगे बढ़ना चाहिए जब तक ब्लिस और कार्मेल्ला तैयार हो रही हैं। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications