इस साल सर्वाइवर सीरीज की 30वीं सालगिरह होगी और उसे रोमांचक बनाने का काम शुरू हो गया है। पिछले मंडे नाइट रॉ पर मैचेस का जिक्र हो चुका है और अब उसके बिल्ड आप की ओर काम किया जाएगा। इस साल हमे दोबारा टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन देखने मिलेंगे।
इसके अलावा दोनों ब्रैंड्स के चैंपियन भी आपस में भिड़ेंगे और ये भिड़ंत विशेष होगी। अगले हफ्ते के शो पर हम रॉ सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन लाइव डिवीज़न पर कब्जा करते देख सकते हैं। अभी सर्वाइवर सीरीज के लिए 3 हफ्ते हैं और कई योजनाएं बन सकती हैं तो कई बदली जा सकती है। 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज 2017 पर हो सकती हैं।
#5 जिंदर महल को AA का स्वाद चखाना
1 / 5
NEXT
Published 27 Oct 2017, 14:17 IST