#4 अंडरटेकर की वापसी
रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स ने अंडरटेकर को रिटायर करवाया था। रैसलमेनिया के मंच पर ये टेकर की दूसरी हार थी। उसके बाद से डेडमैन टीवी पर नहीं दिखें हैं और सभी ये मनाने लगे हैं कि उन्होंने सही में संन्यास ले लिया है और अब बस अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की राह देख रहे हैं। लेकिन टेकर सर्वाइवर सीरीज पर वापसी कर सकते हैं क्योंकि यहीं से 26 साल पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अफवाहें है कि वो रोमन रेन्स या फिर शील्ड के किसी मैच में दखल कर सकते हैं। शायद वो अपने भाई केन के साथ मिलकर द शील्ड पर हमला कर दें। हम अंडरटेकर को रैसलमेनिया के मैच में देखने की उम्मीद तो नहीं कर रहे लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर वो एक झलक दिखा ही सकते हैं।
Edited by Staff Editor