#3 रोमन रेन्स वापसी करते हुए टीम रॉ की मदद करेंगे
रोमन रेन्स WWE के उत्तराधिकारी हैं और वो जॉन सीना की जगह लेने वाले हैं। कुछ समय पहले ही वो डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर द शील्ड को वापस एक किया है। द शील्ड WWE की एक स्टेबल हुआ करती थी जिसने कुछ सालों पहले पूरी तरह से सक्रिय थी। इसलिए उनकी वापसी ने काफी सुर्खियां बटोरी और दर्शक उन्हें वापस इक्कठा देखकर खासे उत्साहित हैं। TLC 2017 पर उनकी भिड़ंत द मिज़, शेमस, सिजेरो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन से होनी तय थी लेकिन रोमन रेन्स के बीमार होने की वजह से ये मैच संभव नहीं हो पाया। रोमन रेन्स दर्शकों के चहेते हैं और उन्हें टीवी से ज्यादा समय के लिए दूर रखना सही विकल्प नहीं है। सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन टीम के खिलाफ लड़ने वाली टीम रॉ की घोषणा की जाएगी तब रोमन रेन्स का नाम सबसे आखरी में लिया जाएगा। ये घोषणा इवेंट के पहले एक दिन की जाएगी।