#2 MMA और रैसलिंग
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया मे रोंडा राउजी एक बड़ा नाम है। वो UFC की पूर्व विमेंस चैंपियन रह चुकी है और साल 2015 में उन्हें दो टॉप मैगज़ीन ने उन्हें टॉप वीमेन एथलीट बताते हुए फीचर किया था। रैसलमेनिया 31 पर वो पहली बार WWE में दिखी जहां वो द रॉक से मिलकर स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच पर हमला किया। इस समय 4 हॉर्सविमेन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और वहीं सर्वाइवर सीरीज पर स्मैकडाउन लाइव की महिलाओं का सामना रॉ की महिलाओं से होगा। ऐसे में रोंडा राउज़ी उनके बीच आग लगाने का काम कर सकती है। रोंडा ऐसी एथेलीट हैं जिन्हें कई फैंस WWE के रिंग में काम करते देखना चाहेंगे। इस फिउड की नींव मे यंग क्लासिक पर ही रखी जा चुकी है जब 4 हॉर्सविमेन ने रोंडा राउज़ी को लुक दिया था। सर्वाइवर सीरीज पर रोंडा राउज़ी सामने आकर रैसलमेनिया के स्टोरीलाइन की नींव रख सकती है।