रोंडा राउजी को हमने आखिरी बार WWE में रॉयल रंबल पे-पर-व्यू के दौरान देखा था। हालांकि अभी भी उनकी मौजूदगी को महसूस किया जा सकता है। यह एक अच्छा तरीका था साल के पहले पीपीवी को खत्म करने का, लेकिन अभी तक सवाल यह गई कि,MMA सुपरस्टार रोंडा राउजी के लिए आगे क्या है?
इस सवाल का जवाब हमे इस हफ्ते के रॉ में पता लग गया। राउजी एलिमिनेशन चेम्बर में अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी और बस 2 हफ्ते बाद वो भी इस रोस्टर का हिस्सा बन जाएगीं, जो भी WWE को काफी लंबे समय से देख रहा है उसे यह पता होगा कि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग बस एक जबरदस्त फिउड बनाने का तरीका है। आइए जानें ऐसी 5 संभावनाओ के बारे में जो हमे इनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान देखने को मिल सकते हैं।
#5 आमने-सामने आएं असुका और रोंडा राउजी
1 / 5
NEXT