#केन को हरा देंगे स्ट्रोमैन, लेकिन वह इसकी रिकवरी कर लेंगे
Ad
अगले हफ्ते रॉ पर इन दोनों के बीच दुश्मनी खत्म नहीं होगी, और यह लगातार आगे चलेगी। अगले हफ्ते दोनों के लिए किसी मैच में किसी शर्त को घोषणा नहीं हुई है लेकिन केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन को केज मैच के लिए चुनौती दे रहे हैं। हमारे ख्याल से यह मैच बिना किसी गिमिक के खत्म नहीं होगा। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन को पिनफॉल कर मात देंगे, लेकिन बावजूद इसके केन इसकी भरपाई कर लेंगे। लेखक: निकोलस, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor