इस हफ्ते रॉ हमें दोगुना लंबा लगा। जहां एक तरफ इस शो में कुछ अच्छी चीजें थीं, तो वही दूसरी तरफ कुछ चीजों ने हमें निराश किया। इस शो का टॉकिंग पॉइंट ब्रॉक लैसनर का पॉल हेमन के द्वारा विज्ञापित किए जाने के बावजूद दिखाई नहीं देना रहा। रोमन रेंस ने इसको लेकर लैसनर की जमकर क्लास ली और एक बेहतरीन प्रोमो काटा।
इस हफ्ते का रॉ उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इसकी बात को मद्देनजर रखते हुए, आइए नजर डालते हैं पांच ऐसी चीजों पर जो अगले हफ्ते रॉ पर हो सकती है।
#5 द मिज़ को इलायस का सामना करने पर मजबूर किया जाएगा, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में अड़चन डालेंगे
इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पिक्चर काफी भरा हुआ लग रहा है। WWE ने एलिमिनेशन चैंबर में हारे हुए सभी सुपरस्टार्स को इस मैच में एक-साथ डाल दिया है। जिस तरह से इस हफ्ते मिज़ को अपने "संभावित" रैसलमेनिया विरोधी - सैथ रॉलिंस और फिन बैलर से रैसल करना पड़ा, उसी तरह से कर्ट एंगल अगले हफ्ते उन्हें इलायस के साथ रिंग में डालेंगे
। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस सप्ताह इलायस द्वारा किए गए हमले का बदला लेने की तलाश में इस मैच में हस्तक्षेप करेंगे, और हम जल्द ही रैसलमेनिया इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए 5-मैन या लैडर मैच की घोषणा सुनने को मिल सकती है।
अगर जॉन सीना स्मैकडाउन में नहीं जाते तो शायद उन्हें भी इस मैच में शामिल किया जा सकता था। एलिमिनेशन चैंबर मैच में हारने वाला हर सुपरस्टार इस मैच में शामिल हो सकता है, तो सीना क्यों पीछे रहेंगे?