जेसन जॉर्डन की जगह फिन बैलर
हमें कोई आईडिया नहीं है कि आखिर WWE फिन बैलर के साथ क्या कर रहा है, लेकिन यह जरुर साफ है कि WWE के पास फिन बैलर के लिए कोई डायरेक्शन नहीं है। फिन को कई स्टोरीलाइन में शामिल किया जा रहा है। दूसरी ओर जेसन जॉर्डन धीरे-धीरे हील के रुप में बदल रहे हैं, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह शायद आगे न बढ़ पाए। इस हफ्ते जेसन की जगह फिन बैलर को बुलाए जाने की उम्मीद है।
Edited by Staff Editor