#4 ब्लजिन ब्रदर्स का सामना होगा द एस्सेंशन से
इस मैच की उम्मीद हमें पिछले हफ्ते थी लेकिन इसकी जगह ब्लजिन ब्रदर्स की भिड़ंत बीजांगो से हुई। अब लगता है द एस्सेंशन अपने साथियों पर हुए हमले का बदला लेंगे। स्मैकडाउन पर होने वाले इस मैच में ब्लजिन ब्रदर्स को पहली चुनौती मिलेगी।
इससे द एस्सेंशन को भी काम करने के लिए नई कहानी मिलेगी। ये कामयाब होगा या नहीं उसके बारे में कुछ भी पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता लेकिन ब्लजिन ब्रदर्स के हाथों हारकर कॉनर और विक्टर भी अच्छे टैग टीम साबित होंगे।
Edited by Staff Editor