#3 रूसेव और एडन इंग्लिश का जोरदार जश्न
यहां पर हम टैग टीम मैच में रूसेव और एडन इंग्लिश के जीत की उम्मीद कर रहे हैं जिसके बाद स्मैकडाउन लाइव शो पर दोनों स्टार्स अपनी जीत का जश्न मना सकते हैं। रूसेव का नए शहर में जोरदार स्वागत किया जाएगा तो वहीं 17 दिसंबर को रूसेव डे घोषित होगा।
एडन इंग्लिश अपने साथी के साथ ख़िताब जीतने के बाद उनके लिय गाना गाते हुए नज़र आएंगे। इसके बाद दोनों मिलकर एरीना की ओर बढ़ते हुए रूसेव डे मनाएंगे। रूसेव ख़िताब जीतने के हकदार हैं और WWE ने अबतक उनका सही इस्तेमाल नहीं किया है। द उसोज़ और द न्यू डे जैसी टीमों को हराकर ख़िताब जीतना आसान काम नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है। दोनों को वापस स्पॉटलाइट में आने के लिए अच्छी बुकिंग की ज़रूरत होगी।
Edited by Staff Editor