स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड थोड़ा अजीब था। शो पर हमने देखा कि सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह ज्यादा देर नहीं चला। स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर साल के आखिरी पीपीवी के लिए बिल्डअप चल रहा था, और पीपीवी के लिए चार मैचों की घोषणा भी की गई। अब सवाल ये उठता है कि स्मैकडाउन के आने वाले एपिसो़ड पर क्या होगा। इसी कड़ी में हम 5 ऐसी चीजें लेकर आए हैं जो स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं। इसे भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोंडा रॉउज़ी WWE में फ्लॉप हो जाएंगी
6 विमेन टैग टीम मैच
हम वास्तव में उस चीज की भविष्यवाणी करने जा रहे है, जिसके लिए हमें देखना पड़ेगा कि क्या यह अगले हफ्ते स्मैकडाउन पर होगी। विमेंस टाइटल के लिए अगले हफ्ते लंबरजैक मैच देखने को मिल सकता है और शायद डेनियल ब्रॉयन इसकी इजाजत भी दें। लंबरजैक मैच के दौरान नेओमी वापसी कर सकती हैं, जिसके बाद लोगन, मोर्गन और द रायट बनाम टमिना, कार्मेला और नेओमी के बीच मैच हो सकता है।
टैग-टीम टाइटल के लिए हर टीम के एक सदस्य के बीच 4-वे मैच
स्मैकडाउन लाइव पर क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो चुकी है। यह एक फैटल 4-वे मैच होगा। इसको देखते हुए हमें उम्मीद है स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो पर चारों टैग टीम से एक-एक मेंबर एक 4-वे मैच में शामिल होगा। हम जानते हैं कि यह पीपीपी से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड होगा, ऐसे में चारों टैग टीम के मेंबर के एक दूसरे के सामने मुकाबला करते नज़र आएंगे, और ऐसे मौके पर इस मैच के होने का तुक भी बनता है।
मोजो बनाम रायडर और ब्लजन ब्रदर्स बनाम असेंशन के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए मैच की घोषणा
स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर इस चीज की काफी उम्मीद है कि मोजो राउली बनाम जैक रायडर के बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए मैच की घोषणा होगी, क्योंकि रोस्टर पर इनके मैच का तुक भी बनता है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पर मोजो राउली बनाम जैक रायडर के बीच मैच इस पीपीवी का 6वां मैच और हार्पर और रोवन बनाम द असेंशन के बीच इस पीपीवी का 7वां मैच होगा। स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड पर इन दोनों मैचों की घोषणा हो सकती है।
डॉल्फ ज़िगलर और बॉबी रूड के बीच एक और रीमैच
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी पर बैरिन कॉर्बिन बनाम बॉबी रूड बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप मैच होगा। लेकिन इससे पहले पीपीवी के आखिरी स्मैकडाउन पर डॉल्फ ज़िगलर बनाम बॉबी रूड के बीच एक बार फिर रीमैच हो सकता है। हमारे ख्याल से अगर इस मैच को और दिलचस्प बनाना है तो इसमें बैरिन कॉर्बिन का दखल जरुर होना चाहिए।
शेन मैकमैहन को मनाकर खुद रेफरी बनने की कोशिश करेंगे डेनियल ब्रायन
क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा बनाम केविन ओवंस और सैमी जैन के बीच एक टैग टीम मैच तय है, जिसमें शेन मैकमैहन एक स्पेशल रेफरी के रुप में नज़र आएंगे। हालांकि डेनियन ब्रॉयन ऐसा नहीं चाहते हैं। ऐसी उम्मीद है कि डेनियल इस हफ्ते शेन मैकमैहन को इस मैच के लिए रेफरी न बनने के लिए मना लेंगे। खैर अब तो यह स्मैकडाउन के अगले एपिसोड पर पता चलेगा कि आखिर यह होगा या नहीं। लेखक: निकोलस, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव