टैग-टीम टाइटल के लिए हर टीम के एक सदस्य के बीच 4-वे मैच
स्मैकडाउन लाइव पर क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो चुकी है। यह एक फैटल 4-वे मैच होगा। इसको देखते हुए हमें उम्मीद है स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो पर चारों टैग टीम से एक-एक मेंबर एक 4-वे मैच में शामिल होगा। हम जानते हैं कि यह पीपीपी से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड होगा, ऐसे में चारों टैग टीम के मेंबर के एक दूसरे के सामने मुकाबला करते नज़र आएंगे, और ऐसे मौके पर इस मैच के होने का तुक भी बनता है।
Edited by Staff Editor