#2 सिक्स-वे विमेंस मैच, जिसमें हारने वाला रॉयल रंबल मैच से बाहर हो जाएगा
अब जबकि रॉ पर 10 एक्टिव रैसलर्स हैं, और स्मैकडाउन पर 6 (बैकी लिंच और नटालिया को हटाकर), तो क्यों ना एक ऐसा मैच हो जहां हारने वाला विमेंस रंबल मैच का हिस्सा नहीं होगा। यहां हम लाना को इस लिस्ट में शुमार नहीं कर रहे हैं। एक तरफ हो टमिना, शार्लेट और कार्मेला और दूसरी तरफ रायट स्क्वाड। इस मैच में कार्मेला हार जाएं और वो गुस्सा हों कि ऐसा क्यों हुआ, पर उनके पास तो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट है और उसकी वजह से वो कभी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकती हैं। इसके होने की संभावनाएं 1% हैं, पर कार्मेला का किरदार और अच्छा हो जाएगा।
Edited by Staff Editor