#1 ओवंस-जेन को रंबल मैच से बाहर रखने के उपाय ढूंढेंगे शेन मैकमैहन
अब चूंकि शेन के लाख प्रयासों के बावजूद ओवंस और जेन WWE के साथ हैं, तो वो कोई रास्ता निकालेंगे ताकि वो इन्हें परेशान कर सकें। एक तरीका है कि वो इन दोनों को आपस में लड़वा दें जिसकी वजह से विजेता ही इस मैच का हिस्सा बन सकेगा। डिवाइड और रूल करने की पॉलिसी शायद यहां काम कर जाए। लेखक: निकोलस मर्सिको, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor