#4 साराह लोगन कर सकती हैं सिंगल्स मैच में एक लोकल टैलेंट को ध्वस्त
इस बात की पूरी संभावना है कि लोगन और लिव मॉर्गन एक टैग टीम में एक साथ रख दी जाएं। ऐसा भी हो सकता है कि वे लोगन को अगले हफ्ते अपना एक अलग मैच दें और उसके अगले हफ्ते मॉर्गन को। इससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत शक्ति प्रदर्शन का मौका मिल जायेगा। नटालिया उनमें से कुछ दोस्त बनाने की कोशिश कर सकती हैं और इसके बाद सम्भवतः खुद को गलत दिशा में पाएं। रूबी संभवतः 17 दिसंबर को होने वाले क्लैश ऑफ़ चैंपियन इवेंट में स्मैक डाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट को चुनौती दे।
Edited by Staff Editor