#2 खत्म हो जाएगा फैशन फाइल्स
Ad
पिछले हफ्ते के फैशन फाइल में दिखाए गए सीन में कॉनर और विक्टर को मरा हुआ दिखाया गया था। इन दोनों की मौत के साथ ही फैशन फाइल बनाने वाले आधे से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और ऐसा लग रहा था कि इसका रहस्य अगले हफ्ते सुलझा लिया जायेगा। ब्लजन ब्रदर्स वास्तव में "2 बी" हो सकते हैं और यह बात सामने आ सकती है कि जहरीली गैस असली हत्यारा नहीं है बल्कि ये हार्पर और रोवन हैं और इस बात का पता तब लगेगा जब वे एक टैग टीम मुकाबले में असेंशन को बुरी तरह नष्ट कर देंगे। अभी जबकि पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि हार्पर और रोवन ही उस रहस्य्मय हत्यारे के तौर पर सामने आएंगे, फिर भी फैशन फाइल को खत्म कर दिए जाने की पूरी उम्मीद है और ये भी हो सकता है कि यह रहस्य कभी सुलझ न सके।
Edited by Staff Editor