आखिरकार लेजेंड्री द अंडरटेकर की वापसी का एलान औपचारिक तौर पर हो चुका है और द डैडमैन 15 नवंबर को मोहेगन सिटी एरेना में होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शिरकत करेंगे। सर्वाइवर सीरीज से पहले यह स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड होगा, यह वही पीपीवी है, जहां अंडरटेकर ने 1990 में अपना डैब्यू किया था। रैसलिंग फैंस उनकी वापसी की खबर से उत्साहित है, तो इस सोच में भी है कि डैडमैन आकर क्या करेंगे? इस लिस्ट में हम उन 5 चीजों पर नज़र डालेंगे, जोकि अंडरटेकर की वापसी के समय हो सकती है। 1- रिटायरमेंट का ऐलान कुछ हफ्तों पहले एक फोटो सोशल साइट्स पर हमें देखने को मिली थी, जिसमें द अंडरटेकर बैसाखी के सहारे खड़े थे, इसमें चौंकने वाली बात नहीं थी, आखिर वो भी एक इंसान है जो पिछले दो दशकों से अपनी जान की बाजी लगाकर सबको एंटरटेन कर रहा है। अब वो जवान नहीं है और हम उनके ड्रीम प्रतिद्वंधी स्टिंग के साथ उनका मैच देखने चाहते है। उनकी एक खास बात है कि वो कभी भी अपने किरदार से बाहर नहीं आते, तो उनसे फेयरवैल स्पीच की उम्मीद तो हमें कर ही नहीं सकते। एक बात तो तय है कि जब भी अंडरटेकर रिटायर होंगे, उन्हें तुरंत ही हॉल ऑफ फेम में जगह दी जाएगी। 2- वायट के खिलाफ केन का साथ देना केन ने हाल ही में टॉकिंग स्मैक में रैने यंग और स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के सामने इस बात का खुलासा किया था कि इस दुनिया में वो सिर्फ एक शख्स पर विश्वास करते है और वो है उनके भाई द अंडरटेकर। रैंडी ऑर्टन ने हील बनने के साथ वायट फैमिली को जॉइन कर लिया है। केन इस हालात में अब तीन रैसलर्स के सामने अकेले पड गए है। द अंडरटेकर क्या पता केन की मदद कर पाए। सिर्फ एक बार टेकर रिंग में चोकस्लैम दें, उस समय क्राउड़ का रिएक्शन देखने लायक होगा। 3- जॉन सीना के साथ ड्रीम मैच इस मैच के रैसलमेनिया 32 में होने की उम्मीद थी, लेकिन उस समय जॉन सीना चोटिल हो गए। अब रैसलमेनिया 33 के लिए इन दोनों लेजेंड के लिए स्टेज सज चुका है। हमें नहीं पता कि अंडरटेकर रैसल करने की हालत में है या नहीं, अगर हाँ, तो यह मैच जरूर होना चाहिए। दो अलग एरा के लेजेंड्स और साथ ही में इस बिजनेस के सबसे सुरक्षित वर्कर्स में से एक। जॉन सीना के लिए रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराकर हील बनने का अच्छा मौका होगा। क्या WWE ऐसा करेगी? हमें ऐसा लगता है, क्योंकि सीना भी स्मैकडाउन लाइव में है और टेकर भी उसी ब्रैंड में वापसी करने वाले है। 4- डेनियल ब्रायन के प्रतिनिधि द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच एक दुश्मनी देखने को मिल रही है, जिसकी शुरुआत मिज ने टॉकिंग स्मैक में प्रोमो देकर की। उन्होंने ब्रायन को डरपोक कहा और यह बात भी कही कि वो कभी भी रिंग के अंदर नहीं आ सकते। डेनियल ब्रायन अब रिटायर हो चुके है और वो कभी भी लड़ नहीं सकते। लेकिन हम इतनी आसानी से मिज और ब्रायन की दुश्मनी का अंत होते नहीं देख सकते। ब्रायन ने ना सिर्फ मिज को सर्वाइवर सीरीज की टीम में जगह नहीं दी, बल्कि उन्हें इंटरकोंटिनेटल चैंपियनशिप के लिए भी मौका नहीं दिया। क्या पता खुद को डरपोक ना साबित करने के लिए मिज को डैडमैन से लड़ना पड सकता है। 5- इंटरब्रैंड रैसलमेनिया ड्रीम मैच गोल्डबर्ग ने जबसे WWE में वापसी की है और इस बात का ऐलान हुआ है कि सर्वाइवर सीरीज में वो ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे, तब से ही इंटरनेट में अफवाहों का बाज़ार तेज़ है। क्या पता यह गोल्डबर्ग का आखरी मैच न हो और वो WWE या WCW में किसी एक लेजेंड से ड्रीम मैच लड़े। 90 के दशक के रैसलिंग के लिए यह एक सपना है और अगर यह मैच होता है, तो कंपनी को इससे काफी फायदा होगा, इन दोनों के लिए इस कंपनी को अलविदा कहने के लिए यह शानदार मैच होगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता