इस मैच के रैसलमेनिया 32 में होने की उम्मीद थी, लेकिन उस समय जॉन सीना चोटिल हो गए। अब रैसलमेनिया 33 के लिए इन दोनों लेजेंड के लिए स्टेज सज चुका है। हमें नहीं पता कि अंडरटेकर रैसल करने की हालत में है या नहीं, अगर हाँ, तो यह मैच जरूर होना चाहिए। दो अलग एरा के लेजेंड्स और साथ ही में इस बिजनेस के सबसे सुरक्षित वर्कर्स में से एक। जॉन सीना के लिए रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराकर हील बनने का अच्छा मौका होगा। क्या WWE ऐसा करेगी? हमें ऐसा लगता है, क्योंकि सीना भी स्मैकडाउन लाइव में है और टेकर भी उसी ब्रैंड में वापसी करने वाले है।
Edited by Staff Editor