द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच एक दुश्मनी देखने को मिल रही है, जिसकी शुरुआत मिज ने टॉकिंग स्मैक में प्रोमो देकर की। उन्होंने ब्रायन को डरपोक कहा और यह बात भी कही कि वो कभी भी रिंग के अंदर नहीं आ सकते। डेनियल ब्रायन अब रिटायर हो चुके है और वो कभी भी लड़ नहीं सकते। लेकिन हम इतनी आसानी से मिज और ब्रायन की दुश्मनी का अंत होते नहीं देख सकते। ब्रायन ने ना सिर्फ मिज को सर्वाइवर सीरीज की टीम में जगह नहीं दी, बल्कि उन्हें इंटरकोंटिनेटल चैंपियनशिप के लिए भी मौका नहीं दिया। क्या पता खुद को डरपोक ना साबित करने के लिए मिज को डैडमैन से लड़ना पड सकता है।
Edited by Staff Editor