गोल्डबर्ग ने जबसे WWE में वापसी की है और इस बात का ऐलान हुआ है कि सर्वाइवर सीरीज में वो ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे, तब से ही इंटरनेट में अफवाहों का बाज़ार तेज़ है। क्या पता यह गोल्डबर्ग का आखरी मैच न हो और वो WWE या WCW में किसी एक लेजेंड से ड्रीम मैच लड़े। 90 के दशक के रैसलिंग के लिए यह एक सपना है और अगर यह मैच होता है, तो कंपनी को इससे काफी फायदा होगा, इन दोनों के लिए इस कंपनी को अलविदा कहने के लिए यह शानदार मैच होगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor