साल 2018 को खत्म होने में अभी भी पूरे 4 महीने बाकी हैं जिसमें हमें रॉ और स्मैकडाउन के 15-15 एपिसोड और 5 पीपीवी देखने को मिलेंगे। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल अभी भी WWE में कई दिलचस्प चीजें होनी बाकी है। इन 4 महीनों में हमें टाइटल में बदलाव, शानदार मुकाबले और सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। WWE में चल रही वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि अगले 4 महीने काफी शानदार होने वाले हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 दिलचस्प चीजों पर जो हमें इस साल WWE में देखने को मिल सकती है।
विमेंस टैग टीम टाइटल की एंट्री
व्हाट कल्चर की जुलाई में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था कि WWE विमेंस डिवीजन में एक टैग टीम चैंपियनशिप लाने की योजना पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी तक यह अफवाह सही नहीं हुई है। लेकिन अगर वास्तव में WWE विमेंस डिवीजन में टैग टीम टाइटल शामिल करता है तो यह विमेंस डिवीजन को एक नए स्तर पर ले जाने वाला कदम होगा। उम्मीद है कि WWE इस साल ही विमेंस डिवीजन में टैग टीम टाइटल शामिल करेगा।
बेकी लिंच चैंपियनशिप जीतेंगी
वर्तमान समय में बेकी लिंच फैंस की सबसे पसंदीदा है। उन्हें विमेंस डिवीजन की जैफ हार्डी भी कहा जा सकता है। हमारे ख्याल से ऐसी स्थिति का WWE का पूरा यूज करना चाहेगा। समरस्लैम में उनके (बेकी) और शॉर्लेट के बीच फिउड शुरू हो चुकी है।
WWE को चाहिए कि वह सही समय पर एक बार फिर इनके मुकाबले को बुक करे। हमारे ख्याल से यह सही समय होगा जब बेकी लिंच टाइटल को अपने नाम कर सकती हैं। बेकी लिंच को हैल इन ए सैल में हील के रूप में बदल कर जीत हासिल करनी चाहिए इसके बाद स्टोरीलाइ के तहत उन्हें टाइटल तक पहुंचना चाहिए।
द शील्ड पर हमला करें डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ ने चोट के बाद अगस्त में मंडे नाइट रॉ में वापसी की। उनकी वापसी के बाद से ही यह अफवाह चलने लगी की एम्ब्रोज़ जल्द ही द शील्ड पर अटैक करेंगे।
व्हाट कल्चर की रिपोर्ट के मुताकि डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल नवंबर में द शील्ड पर अटैक करने वाले थे लेकिन उनकी चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका था लेकिन अब उनकी वापसी के बाद WWE उसी प्लान पर कायम है। ऐसी संभावना है कि इस साल के आखिर तक डीन द शील्ड पर हमला कर सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा WWE छोड़ेंगे
शिंस्के नाकामुरा ने WWE में साल 2016 में NXT रोस्टर पर डेब्यू किया था इसके बाद अप्रैल 2017 में उन्होंने मेन रोस्टर पर एंट्री की। इस दौरान उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले।
नाकामुरा को कई बार WWE टाइटल के लिए हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। व्हाट कल्चर की रिपोर्ट के मुताबकि नाकामुरा का WWE में कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2019 में खत्म होने वाला है और उम्मीद है कि वह WWE छोड़ NJPW वापस चले जाएंगे।
द मिज WWE टाइटल जीतेंगे
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर की रिपोर्ट के मुताबिक द मिज इस साल के अंत तक WWE चैंपियन बनने वाले हैं। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि वह WWE टाइटल के लिए किस सुपरस्टार से मुकाबला करेंगे।
हालांकि फैंस चाहते हैं कि द मिज सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE टाइटल जीतें क्योंकि फैंस सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम रोमन रेंस के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखना चाहते हैं। लेखक: हर्ष अग्रवाल, अनुवादक: अंकित कुमार