डीन एम्ब्रोज़ ने चोट के बाद अगस्त में मंडे नाइट रॉ में वापसी की। उनकी वापसी के बाद से ही यह अफवाह चलने लगी की एम्ब्रोज़ जल्द ही द शील्ड पर अटैक करेंगे।
व्हाट कल्चर की रिपोर्ट के मुताकि डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल नवंबर में द शील्ड पर अटैक करने वाले थे लेकिन उनकी चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका था लेकिन अब उनकी वापसी के बाद WWE उसी प्लान पर कायम है। ऐसी संभावना है कि इस साल के आखिर तक डीन द शील्ड पर हमला कर सकते हैं।