5 चीजें जिसे डीन एम्ब्रोज़ को बदलनी चाहिए

o0u4cgs-1494425208-800

डीन एम्ब्रोज़ और WWE के बाकी मेगास्टार में बहुत फर्क है। हर हफ्ते वो अलग अंदाज में चलते हैं, अलग अंदाज में बात करते हैं और उनका एटीट्यूड बाकियों से बहुत अलग है। भले ही ये उनकी खास बात हो, लेकिन कुछ चीज़ें हैं जिसमें उन्हें बदलाव लाने की ज़रूरत है। इस समय एम्ब्रोज़ एक लोकप्रिय स्टार हैं और इसलिए कई दर्शक हमारी बातों पर सहमत नहीं होंगे। लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग का यही तरीका है। किसी भी बात पर हम 100% सहमत नहीं हो सकतें। रिंग के अंदर और रिंग के बाहर दोनों जगह डीन एक काबिल परफ़ॉर्मर हैं और उनकी क्षमता पर हमें कोई शक नहीं है। लेकिन हम शायद उनके अंदाज से अब ऊब चुके हैं। ये रही कुछ ऐसी बातें जिन्हें डीन एम्ब्रोज़ को बदलना चाहिए:

Ad

#1 रिबाउंड लारियात

डीन एम्ब्रोज़ तुम सीधे क्लोथलाइन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? भले ही ये पहली नज़र में असरदार मूव न दिखे लेकिन उर बड़ी असरदार है खासकर के जब ये थोड़ी दूरी से की जाए। इस मूव के बारे में सभी को पता होता है और इसपर सभी गिरते हैं। इसकी अनाउंसमेन्ट जब माइकल कोल करते हैं तो बड़ी अजीब सुनाई देती है और इसलिए डीन एम्ब्रोज़ के प्रसंशक के रूप में हमें इसे बदलता हुआ देखना पसंद करेंगे। वो मिक फॉली जैसा थोड़ा रह सकते हैं लेकिन उसकी भी एक सीमा है। #2 उनका व्यक्तिव lefey8o-1494425862-800 यहां पर हम डीन एम्ब्रोज़ के व्यक्तिव में थोड़ा बदलाव देखना चाहते हैं। आजकल वो वो हर जगह अपना वही अंदाज दिखाते हैं और हमे हंसाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान वो खुद मज़ाक बन जाते हैं। ऐसा अगर वो कभी कभार करते तो भी ठीक था, लेकिन ऐसा वो हर बार करने लगे हैं। कंपनी के टॉप तक पहुंचने के लिए उन्हें उनके व्यकित्व में थोड़ी और गंभीरता लानी होगी। इसके बाद ही वो विलियम रीगल या फिर मिक फॉली के स्तर तक पहुंच पाएंगे। #3 इंटरव्यू ou5ckjj-1494425723-800 अगर आपने कभी रिंग के बाहर या फिर उनके किरदार के बाहर डीन एम्ब्रोज़ का इंटरव्यू देखा होगा तो आप समझ सकते हैं कि उन्हें इस लिस्ट में जगह क्यों दी गई है। जब भी उन्हें इंटरव्यू देने के लिए कहा जाता है तो वो खुलकर बात नहीं कर पाते। जिससे उनका इंटरव्यू लेने वाला और दर्शक असहज महसूस करने लगते हैं। वो वहां पर कम्फ़र्टेबल नहीं होंगे, लेकिन उन्हें अगले कुछ सालों में उन्हें इसी तरह की स्तिथियों से झूझना होगा। इसी लिए उन्हें मुख्य रोस्टर में प्रमोट किया गया था और अब उन्हें उस स्तर का काम करने की ज़रूरत है। #4 पोशाख pqtpmi0-1494425770-800 वेस्ट और जीन्स डीन एम्ब्रोज़ पर सूट करते हैं, लेकिन समय के साथ साथ इसमें बदलाव की भी ज़रूरत है। एक बात तो है उनकी गीयर उन्हें कई काम और मूव करने से रोकती है। स्मैकडाउन और लाइव के रोस्टर को देखते हुए ये बड़ी गंभीर बात है। अगर आप उनका पहले वाला काम देखेंगे तो आप कह पाएंगे कि आज की तुलना में वो दस गुना ज्यादा अच्छा काम करते थे और उनमें वैसा आत्मविश्वास था। इसके अलावा इससे उन्हें एक नया गिम्मिक मिलेगा और उनका काम रोमांचक हो जाएगा। #5 उनका गिमिक zjakkxb-1494425247-800 डीन एम्ब्रोज़ एक नेचुरल हील हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो कंपनी में पिछले तीन साल से सिंगल मैचों में बेबीफेस का काम कर रहे हैं। क्यों? क्योंकि वो लोकप्रिय हैं? ये जवाब तब मान्य होता जब वो रोस्टर में और दस हील होते जो अपना काम बखूबी निभाते। रॉ डिवीज़न में रॉलिन्स, रेन्स और बैलर बेबीफेस की भूमिका में हैं और इसलिए डीन एम्ब्रोज़ के पास हील बनने के लिए जगह मौजूद है। वहीं हम शील्ड रीयूनियन के इंतज़ार में कबतक तीनों को एक साथ फेस के रूप में देखेंगे। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications