डीन एम्ब्रोज़ एक नेचुरल हील हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो कंपनी में पिछले तीन साल से सिंगल मैचों में बेबीफेस का काम कर रहे हैं। क्यों? क्योंकि वो लोकप्रिय हैं? ये जवाब तब मान्य होता जब वो रोस्टर में और दस हील होते जो अपना काम बखूबी निभाते। रॉ डिवीज़न में रॉलिन्स, रेन्स और बैलर बेबीफेस की भूमिका में हैं और इसलिए डीन एम्ब्रोज़ के पास हील बनने के लिए जगह मौजूद है। वहीं हम शील्ड रीयूनियन के इंतज़ार में कबतक तीनों को एक साथ फेस के रूप में देखेंगे। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor