समरस्लैम 2017 अब बेहद करीब आ चुका है और फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। रैसलमेनिया 33 के बाद यह कंपनी का पहला पीपीवी है जिसमें मंडे नाइट रॉ और स्मैक डाउनलाइव के सुपरस्टार्स साथ में नज़र आएंगे। समर की सबसे बड़ी पार्टी में कुछ रोमांचक मुकाबले और स्टोरीलाइन्स हमें देखने को मिलेंगी। हालांकि कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जो फैंस के न चाहने के बावजूद WWE शो में करेगा। आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो फैंस के न चाहते हुए भी पीपीवी में होंगी...
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की हार
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे शानदार रैसलर में गिने जाने जाते हैं और दोनों ही ग्लोबली काफी पॉपुलर हैं। हालांकि अब दोनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है जिससे WWE को अब युवा सुपरस्टार्स को प्रमोट करना होगा। इसी कारण से समरस्लैम में दोनों स्टार्स को अपने-अपने मुकाबले हारने होंगे। सीना का समाना मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन से है, वहीं ओर्टन को रुसेव के सामना करना है। दोनों युवा स्टार्स को पुश देने के लिए सीना और ऑर्टन मैच हार सकते हैं।
ब्रे वायट लगेंगे कमज़ोर
WWE एलिमिनेशन चैम्बर 2017 के बाद से ब्रे वायट का करियर ग्राफ काफी गिरा है। एक समय एजे स्टाइल्स और जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले वायट अब मिड कार्ड में आने के करीब हो गए हौं। समरस्लैम में उनका सामना फिन बैलर के खिलाफ है। बैलर लम्बे समय से इंजरी के वजह से बाहर हैं और उनकी वापसी धमाकेदार तरीके से कराने के लिए वायट पर उनकी आसान जीत होगी, जिससे वायट एक बार फिर बड़े मुकाबले में कमज़ोर लगेंगे।
एजे स्टाइल्स VS केविन ओवंस के मैच की खराब फिनिश
एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लम्बे समय से शानदार फिउड चलती आ रही है। रिंग के अंदर दोनों ही रैसलर्स लाज़वाब हैं हालांकि उनके मुकाबलों में फिनिश को लेकर हमेशा सवालिया निशान रहे हैं। दो बार उनके मुकाबलों में खराब फिनिश हो चुकी है और समरस्लैम में शेन मैकमेहन गेस्ट रेफरी हैं जिसके वजह से एक बार और दोनों के मैच की विवादस्पद फिनिश हो सकती है।
बैरन कॉर्बिन करेंगे मनी इन द बैंक से कैश इन
समरस्लैम के लिए सबसे बड़ी पॉसिबिलिटी यह बताई जा रही है कि WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा जिन्दर महल को हराकर चैंपियन बन जाएंगे और इसके बाद मनी इन द बैंक होल्डर बैरन कॉर्बिन कैश इन कर नए चैंपियन बन जाएंगे। लेकिन कॉर्बिन को फैंस कैश इन करते हुए फैंस इसलिए नहीं देखना चाहते क्योंकि इससे नाकामुरा को टॉप रैसलर के रूप में अटेंशन नहीं मिल पाएगा। नाकामुरा एक शानदार रैसलर हैं जो WWE चैंपियन लम्बे समय के लिए बने रहना डिज़र्व करते हैं।
ब्रॉक लैसनर चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
WWE को जरूरत है कि वह किसी फुल टाइम रैसलर को चैंपियनशिप सौंपे, लेकिन ऐसा पॉसिबल है कि रविवार को ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे। लैसनर एक पार्टटाइम रैसलर हैं लेकिन उनका स्टार पावर अधिक है जिसकी वजह से WWE उन्हें चैंपियन बनाए रख सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में WWE के लिए लैसनर का चैंपियन बने रहना रॉ के लिए तगड़ा झटका हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि समोआ जो या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से किसी एक को टाइटल दिया जाए। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा