ब्रॉक लैसनर चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
WWE को जरूरत है कि वह किसी फुल टाइम रैसलर को चैंपियनशिप सौंपे, लेकिन ऐसा पॉसिबल है कि रविवार को ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे। लैसनर एक पार्टटाइम रैसलर हैं लेकिन उनका स्टार पावर अधिक है जिसकी वजह से WWE उन्हें चैंपियन बनाए रख सकता है। हालांकि लॉन्ग टर्म में WWE के लिए लैसनर का चैंपियन बने रहना रॉ के लिए तगड़ा झटका हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि समोआ जो या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से किसी एक को टाइटल दिया जाए। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor