# 4 बैरन कार्बिन का ट्रिपल थ्रेट मैच जीतना 
Ad
बैरन कोर्बिन WWE के एक युवा सुपरस्टार है, जिसने 2017 का शुरूआत में एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर में शानदार प्रदर्शन किया। कोर्बिन मनी इन द बैंक मैच जीतने के बाद इसे कैश-इन कराने में नकामयाब रहे। जॉन सीना के खिलाफ उनका फिउड काफी उबाऊ साबित हुआ और इससे उन्हे कोई फायदा भी नही हुआ। उनके लिए अभी तक केवल हैल इन ए सैल मैच में एजे स्टाइल्स को हराकर यूएस चैंपियन बनना लाभदायक रहा है। हालांकि उनसे इतना जल्दी टाइटल वापस ले लेना WWE का बहुत ही बुरा फैसला होगा। उन्हें अपना प्रतिभा दिखाने के लिए और भी मौका मिलना चाहिए, ताकि वे अपने आप को WWE में स्थापित कर सके।
Edited by Staff Editor