# 1 एजे स्टाइल्स जिन्दर महल को फेयर तरीके से हराएंगे
Ad
WWE यूनिवर्स ने एजे स्टाइल्स को जीत की उम्मीद से पिछले महीने मैनचेस्टर, इंग्लैंड में भेजा था। जिंदर महल को हराकर वो WWE चैंपियन बने थे , महल न तो चैंपियनशिप न ही ब्लू ब्रांड को बचा सकें। इस रविवार को जिंदर महल का मेन इवेंट से भी सफाया हो जाएगा। इन दोनों को स्मैकडाउन लाइव शो के बेहतरी के लिए एक अच्छे फिउड में शामिल होना होगा । स्टाइल्स को इस वक्त एक बेहतर प्रतिद्वंद्वी की जरूरत है , जिस वजह से अभी स्मैकडाउन लाइव रोस्टर कमजोर दिखाई दे रहा है। तो क्या द वाइपर टर्न हील फिनोमिनल वन के साथ एक शानदार फिउड कर पाएंगे।
लेखक - आर्यन मेहता, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor