Ad
रोमन रेंस और रूसेव के बीच मैच समरस्लैम में होना था, लेकिन रूसेव की चोट की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था। अब दोनों सुपरस्टार्स क्लैश ऑफ चैंपियंस में आमने सामने होंगे। WWE को रूसेव को ही यूएस चैंपियन बनाए रखना चाहिए। ये मैच सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के मैच से भी अच्छा हो सकता है। ये ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के मैच की तरह होगा। लाना द्वारा रूसेव की मदद से टाइटल जीतना, स्टोरीलाइन को और आगे ले जा सकता है। रोमन रेंस को यूएस चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, लेकिन इस पीपीवी में नहीं।
Edited by Staff Editor