5 चीजें जिसे जॉन सीना को WWE में बदलने की जरूरत है

kufenho-1494252216-800

वर्ड लाइफ याद है न ! अब यह समय हर किसी के पसंदीदा पूर्व रैपर की बात करने का है। जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE नामक मशीन की चाभी बने हुए हैं और कई लोग उन्हें कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे महान सुपरस्टार मानते हैं। कई प्रकार की अलग अलग चोटों और उनके रोमांचक मुकाबलों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया जाना कहीं से गलत भी नहीं है। लेकिन कई दूसरे रैसलरों की तरह वे भी निश्चित रूप से परफेक्ट नहीं हैं, और इसलिए कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अगर जॉन सीना बदल लें तो और भी बेहतर होगा। यहां हम ऐसी ही 5 बातों का जिक्र करेंगे।

Ad

एलाइनमेंट

आजकल यह होता दिखाई दे रहा है और इसीलिए हम सबसे पहले इसी पर आपका ध्यान दिलाना चाहते थे। जॉन सीना को किसी न किसी मोड़ पर हील में बदलने की जरूरत है। यकीनन आजकल पब्लिक का बेहतर रिएक्शन उन्हें मिल रहा है लेकिन उनके हालिया रैसलमेनिया 33 प्रोग्राम ने कई लोगों को एक बार फिर से उनके खिलाफ कर दिया था - विशेष तौर से अब जबकि वो एक पार्ट टाइमर बनने की राह पर बढ़ चुके हैं। सिर्फ कुछ नया महसूस कराने के लिए, बिग मैच जॉन को अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 से पहले अपने आपको किसी और रूप में बदलना यानि की अपने कैरक्टर में वास्तव में नयापन लेकर आना होगा। इसके बाद चाहे वो इसे सीधे छोड़ दें या फिर नहीं, फैंस उनमें और अधिक रूचि लेंगे और यह उनके बड़े मैचों की एक और सीरीज बनाएगा जो और अधिक खास महसूस होगी।

शेड्यूल

etygw1w-1494252263-800

हम समझ सकते हैं कि जब पार्ट टाइमर होने की बात आती है तो सीना उसी रास्ते पर चल रहे हैं जिस रास्ते पर कभी रॉक चले थे। एक बेबी फेस के रूप में, वह फैंस को यह जानने देते हैं कि वे अब आगे क्या करने जा रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से बिना किसी पूर्व सूचना के वे काफी दिनों तक गायब रहे थे। साथ ही, ऐसा कोई वास्तविक आधार नहीं है कि वे आखिर कब तक वापसी करेंगे। वे कुछ महीनों तक गायब रहेंगे या ऐसे ही बीच बीच में गायब होते रहेंगे, अगर इस तरह की बातें साफ़ हो जाया करें तो हम रैसलिंग में वर्तमान में मौजूद लोगों के साथ बेहतर समझ बैठा पाएंगे और यह पता लगा पाएंगे कि आखिर अब कंपनी किस दिशा में जा रही है। हम इसे देख तो रहे हैं पर निश्चित किसी भी चीज के लिए नहीं हो पा रहे हैं।

बैला का साथ

so8jsib-1494252310-800

निकी बैला एक मजेदार WWE सुपरस्टार हैं। कंपनी की उन्हें स्टेरिओटाइप भूमिका में बांधने के बावजूद, वो हर उस काम को सेक्सुलाइज बना देती हैं, जिसे वो करती हैं। जॉन सीना के साथ ही एक बेबी फेस रैसलर के रूप में उनकी भूमिका पूरी तरह से समझ में नहीं आती और इसने पूर्व WWE चैंपियन को काफी बुरी तरह प्रभावित किया है। जाहिर है, हम सभी जानते हैं कि दोनों अब एक साथ हैं और वास्तविक जीवन में व्यस्त हैं, लेकिन हमें इसे WWE टेलीविजन पर अब और अधिक देखने की जरूरत नहीं है। रॉ में मिज़ और मरीस के साथ उनके विवाद को अब उनकी वापसी के बाद और लम्बा खींचने का कोई कारण नहीं है और इसीलिए जब सीना वापस आएंगे तो हम उन्हें अब एसडी लाइव के टॉप स्टारों से मुकाबला करने वाले सिंगल स्टार के रूप में ही देखना चाहेंगे।

व्यक्तित्व

deoeqex-1494252421-800

सीना बहुत ही रोचक और प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक हैं, और इसीलिए जीत और हार अब उनके कद के लिए मायने नहीं रखते। निश्चित रूप से कुछ मुकाबलों में वे काफी गंभीर नजर आये हैं लेकिन ज्यादातर में वे बहुत सारे लोगों के सामने अपनी बड़ी सी मुस्कराहट के साथ हंसते हुए ही नजर आते हैं। अगर इस बात को ध्यान में रखें कि बहुत सारे लोगों ने 2010 से लेकर 2012 तक क्यों अपने टीवी सेट्स बंद ही रखे थे तो यह बात साफ़ तौर पर समझ में आ जाएगी कि लोग, 50 प्रतिशत, चीजी बेबी फेस जॉन सीना के मुकाबले 95 प्रतिशत गंभीर जॉन सीना को देखना चाहते हैं। कुछ फैंस जरूर इस तरह की चीजों को पसंद करते हैं लेकिन ज्यादातर हार्डकोर रैसलिंग फैंस उन्हें गंभीरता से बड़े और कड़े मुकाबले करते हुए देखना चाहते हैं।

प्रोमो की आदत

o34lcl9-1-1494252515-800

इस समय सीना के प्रोमोज बहुत ही स्टेरिओटिपिकल होने लगे हैं। ऐसा लगता है कि अब उनके पास दो विकल्प हैं - चीज़ी और अत्यधिक गंभीर, और हम दोनों ही तरीकों की स्टोरीलाइन लिख सकते हैं क्योंकि दोनों में ही इस समय को देखते हुए कोई भी होने वाली चीजों का अनुमान आसानी से लगा सकता है। प्रोमो किसी भी विवाद को पैदा कर सकते हैं और ख़त्म भी कर सकते हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि इन्हे कैसे बनाया और दिखाया जा रहा है। शायद ऐसा सिर्फ हम ही सोच रहे हों लेकिन एक मिनट रूककर जरा देखिये कि एक मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला करने के लिए उन्होंने मिज़ के साथ कैसा व्यवहार किया था ?

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications