बैला का साथ
निकी बैला एक मजेदार WWE सुपरस्टार हैं। कंपनी की उन्हें स्टेरिओटाइप भूमिका में बांधने के बावजूद, वो हर उस काम को सेक्सुलाइज बना देती हैं, जिसे वो करती हैं। जॉन सीना के साथ ही एक बेबी फेस रैसलर के रूप में उनकी भूमिका पूरी तरह से समझ में नहीं आती और इसने पूर्व WWE चैंपियन को काफी बुरी तरह प्रभावित किया है। जाहिर है, हम सभी जानते हैं कि दोनों अब एक साथ हैं और वास्तविक जीवन में व्यस्त हैं, लेकिन हमें इसे WWE टेलीविजन पर अब और अधिक देखने की जरूरत नहीं है। रॉ में मिज़ और मरीस के साथ उनके विवाद को अब उनकी वापसी के बाद और लम्बा खींचने का कोई कारण नहीं है और इसीलिए जब सीना वापस आएंगे तो हम उन्हें अब एसडी लाइव के टॉप स्टारों से मुकाबला करने वाले सिंगल स्टार के रूप में ही देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor