दो दशक के अपने करियर में केन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन कुछ में वह चूक गए
रैसलमेनिया मेन इवेंटर
केन ने 18 अलग-अलग रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है और इसमें उनका रिकॉर्ड 8-10 का रहा, जिसमें से दो हार उन्हें बैटल रॉयल, दो मनी इन द बैंक और दो बार अंडरटेकर से हार का सामना करना पड़ा। रैसलमेनिया पर उनका प्रर्दशन काफी मिला जुला रहा था।
रैसलमेनिया में ही केन ने ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन को भी हराया। केन ने बिग शो और डेनियल ब्रॉयन के साथ मिल कर टैग टाइटल भी जीता, लेकिन केन कभी रैसलमेनिया पर मेन इवेंटर के रुप में शामिल नहीं हुए।