किसी टीम को लीड नहीं किया
Ad
WWE में अपने समय में केन कई ग्रुप्स का हिस्सा थे, और इसमें सबसे ज्यादा फेमस था द कॉर्पेरेशन और द अथॉरिटी, इसके अलावा केन डी-जनरेशन एक्स में भी एक मजेदार रोल में थे। इस ग्रुप्स के साथ शामिल होने के बावजूद उनका कैरक्टर ज्यादा भरोसेमंद नहीं था। उनके पास टैग-टीम पार्टनर्स की सीरीज थी, लेकिन कभी उन्हें किसी ग्रुप को लीड करने का मौका नहीं मिला।
Edited by Staff Editor