#1 जाने-पहचाने विजेता
Ad
2012 में शेमस के बाद से ही हर साल हमें ये पता चल जाता है कि इस मैच को कौन जीतने वाला है जिसकी वजह से साल के सबसे अद्भुत मैच का मज़ा खत्म हो जाता है। अब यहां ये बात देखने वाली है कि इस साल अबतक कोई भी विजेता का नाम नहीं सोच सका है, क्योंकि एक तरफ जहां पुरुषों के मैच में रोमन रेंस और नाकामुरा हैं तो वहीं महिलाओं में असुका और रोंडा राउज़ी हैं। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor