#2.ड्रू गुलक को काफी फायदा होगा
डेनियल ब्रायन इस वक़्त ड्रू गुलक के साथ पार्टनरशिप में हैं और अगर रेसलमेनिया में ब्रायन चैंपियन बनते भी हैं तो भी ड्रू गुलक, ब्रायन के साथ बने रह सकते हैं लेकिन ऐसा वक्त जरुर आएगा जब गुलक, डेनियल के खिलाफ हो जाएंगे जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।
संभावना यह भी है कि चैंपियन बनने के बाद ब्रयान, गुलक पर हमला करके उनके खिलाफ हो जाएंगे जिसके बाद गुलक खुद को बेबीफेस के रूप में स्थापित करेंगे। देखा जाए तो इन दोनों ही हालातों में ही गुलक को ही फायदा होने वाला है।
#1.इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की वैल्यू बढ़ जाएगी
यह बात सभी जानते हैं कि डेनियल ब्रायन जो चीज भी करते हैं वह सफल हो जाता है, चाहे वह केन के साथ उनका कॉमेडी टैग टीम रन हो या फिर हील के रूप में उनका WWE चैंपियनशिप रन। इसी प्रकार, अगर वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनते हैं तो इस टाइटल की भी वैल्यू बढ़ जाएगी और WWE यूनिवर्स एक बार फिर से इस टाइटल को गंभीरता से लेने लगेंगे।