5 चीजें जो Fastlane पीपीवी में जरूर होनी चाहिए

cesaro-sheamus-1-1487258148-800

रैसलमेनिया 33 से पहले फास्टलेन आखिरी पीपीवी होगा। पिछले कुछ सालों में WWE ने इस पीपीवी को रैसलमेनिया से पहले ही इस्तेमाल करती हैं। इस पीपीवी से काफी उम्मीदें हैं। रैसलमेनिया 33 के लिए कई बड़े मैचों के लिए अफवाहें सामने आ रही है और अब सबको रैसलमेनिया का इंतज़ार सबको है और देखना होगा फास्टलेन पीपीवी में क्या होगा। आइए नज़र डालते है उन 5 चीजों पर जो इस साल फास्टलेन में होनी चाहिए:

1- शेमस और सिजेरो का अलग होना

सिजेरो और शेमस ने साथ में मिलकर काफी अच्छा काम किया है और फैंस को इन दोनों ने काफी एंटरटेन भी किया है। हालांकि फैंस को एक बात समझ में आ गई है कि बिना टाइटल के यह दोनों बेकार है। इसी वजह से अब इन दोनों को अलग हो जाना चाहिए। इस वक़्त सिजेरो को शेमस के खिलाफ जाना चाहिए और इससे इनकी जोड़ी का भी अंत हो जाना चाहिए।

2- सैथ रॉलिंस की वापसी

seth-rollins-wwe-triple-h-1487258181-800

पिछले हफ्ते को देखते हुए फास्टलेन में समाओ जो का सामना सैमी जेन से होगा। जेन मौजूदा समय के सबसे पसंद किए जाने वाले बेबीफेस है और वो इस किरदार के साथ अच्छे से न्याय भी कर रहे हैं। फास्टलेन में अगर रॉलिंस चोट से वापसी करते हुए समाओ जो को उनका पहला पीपीवी मैच हरा देते है, तो इससे रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच के लिए नीव रखी जा सकती हैं। ट्रिपल एच इस हार से गुस्सा हो गए, तो वो इस मैच को ऑफिशियल कर सकते हैं और साथ में ही सैमी जेन को पीपीवी में एक बड़ी जीत मिल जाएगी।

3- गोल्डबर्ग का 10 मिनट से ज्यादा रैसल करना

berglesnar-1487258287-800

पिछले साल WWE में वापसी करने के बाद भी गोल्डबर्ग अबतक रिंग के लिए फिट नज़र नहीं आ रहे है। वापसी के बाद से लड़े दो मैचों में अबतक वो सिर्फ 5 मिनट और 20 सेकेंड ही टिक पाए हैं। इस बीच उन्होंने लैसनर को पिन किया, लैसनर को एलिमिनेट किया और अंडरटेकर को स्पीयर भी किया। हालांकि अब एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वो लंबे मैच लड़ सकते हैं? गोल्डबर्ग को फास्टलेन में रैसलमेनिया के लिए लय को बनाने के लिए कम से कम 10 मिनट तक रिंग के अंदर लड़ना होगा। ऐसा करने से फैंस उन्हें बहुत पसंद करेंगे और रैसलमेनिया में उन्हें मदद भी मिलेगी।

4- स्ट्रोमैन का रेंस को क्लीन तरह से पिन करना

20161219_raw_braunroman-fb9311db0ad8ac47f71fdb8e6a898741-1482216418-800-1487258349-800

अगर रोमन रेंस रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर से लड़ने वाले है, तो उन्हें फास्टलेन में क्लीन तरह से हारना होगा। जुलाई में हुए ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन का प्रदर्शन मंडे नाइट रॉ में काफी दमदार रहा। अब वो फास्टलेन में रोमन रेंस से भिड़ेंगे। कई लोग स्ट्रोमैन को मोंस्टर हील के रूप में देखते है और उसी हिसाब से उन्हें रेंस के खिलाफ बिल्ड किया गया। इसी तरह से रुसेव को पिछले साल बिल्ड किया था। फैंस को इस मैच में लाने के लिए स्ट्रोमैन का रेंस को क्लीन तरह से पिन करना काफी जरूरी हैं। इससे स्ट्रोमैन को मजबूती मिलेगी और रेंस को भी इससे काफी फायदा होगा। इससे रैसलमेनिया में टेकर के खिलाफ उनकी बाउट को भी बल मिलेगा।

5- ओवंस का लैसनर की वजह से टाइटल को रिटेन करना

wwe-rumors-kevin-owens-brock-lesnar-1487258415-800

फैंस को यही लग रहा है कि केविन ओवंस, गोल्डबर्ग के लिए टाइटल मैच हर जाएंगे। हालांकि यह एक अच्छा फ़ैसला नहीं होगा, क्योंकि इस बड़े टाइटल को किसी पार्ट टाइम रैसलर के पास नहीं, बल्कि फुल टाइम रैसलर्स के पास ही होनी चाहिए। लेकिन गोल्डबर्ग को क्लीन तरह से पिन नहीं करा सकते। इस मैच का नतीजा दो तरीकों से निकल सकता है, एक इस मैच में क्रिस जैरिको दखल दें और ओवंस से अपना बदला ले। या फिर लैसनर इस मैच के बीच में आना चाहिए और रैसलमेनिया से पहले अपने आप को मजबूती प्रदान करनी चाहिए।