इस हफ्ते स्मैकडाउन पर इस शो के लिए दो मैचों की घोषणा की गई , जिनको लेकर फैन्स के बीच उत्साह ना के बराबर हैं।WWE ने फैन्स को इस शो को देखने के लिए मजबूर नहीं किया।
खैर , यहां पांच ऐसी चीजें हैं जो Fastlane 2018 में होनी चाहिए।
# 5 एडन इंग्लिश करेंगे रूसेव की मदद
Advertisement
इस मैच में इंग्लिश बांधा डालने की कोशिश करेंगे जिससे नाकामुरा को मजबूत दिखाया जा सके। उनकी रॉयल रंबल जीत, जॉन सीना के खिलाफ उनकी जीत और मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स के साथ उनकी भिड़ंत को छोड़कर , WWE ने नाकामुरा को मेन रोस्टर में बहुत बुरी तरह से बुक किया है। इसीलिए इस मैच में उन्हें मजबूत दिखना होगा।
1 / 5
NEXT
Published 09 Mar 2018, 11:36 IST