# 3 जिंदर महल US चैंपियनशिप मैच के विजेता को देंगे चुनौती
Fastlane में बॉबी रूड रेंडी ऑर्टन के खिलाफ United States चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे लेकिन जिंदर महल इस विवाद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। इसलिए महल को नजरंदाज करने के बजाय WWE को महल को इस मैच के विजेता से भिड़ाना चाहिए।
रूड को इस मैच में मजबूत दिखना होगा , इस मैच में एक DQ फिनिश होना चाहिए। कोई भी फिर से महल बनाम आर्टन नहीं देखना चाहता, इसलिए रैसलमेनिया में इन तीनों के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए। यह बिल्कुल रॉ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की तरह लगेगा लेकिन हमें लगता है कि यह मैच मजेदार होगा।
Edited by Staff Editor