इस रविवार (इंडिया में सोमवार सुबह) को पिट्सबर्ग, पेनसिल्वेनिया के पीपीजी पेंट्स एरीना में Extreme Rules पे-पर-व्यू आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में सात चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। इसके अलावा हमें इस इवेंट में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस का ब्लॉकबस्टर मैच भी देखने को मिलेगा।
यहां पांच ऐसी चीजें जो WWE को इस शो की सफलता के लिए करनी चाहिए :
# 5 बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस से हो शो की शुरुआत
Extreme Rules पे-पर-व्यू के मेन इवेंट की जगह मेन शो की शुरुआत लैश्ले और रेंस के मैच से होनी चाहिए।
इस फिउड से इन दोनों के लिए फायदेमंद साबित तब होगी, जब रेंस यह मैच जीतकर ब्रॉक लैसनर को चेलैंज करेंगे। लैश्ले फिलहाल लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। सैमी जैन के साथ एक घटिया फिउड के बाद उन्हें स्तर तक पहुंचने के लिए थोड़ा और समय लगेगा।
# 4 टीम हैल नो की हार हो
टीम हैल नो के भावुक रीयूनियन के बाद उन्हें सीधा स्मैकडाउन टैग टीम पिक्चर में डाला गया। वह इस रविवार को मौजूदा चैंपियंस ब्लजिन ब्रदर्स का सामना करेंगे। लेकिन हमें लगता है कि WWE टीम हैल नो को टैग टीम बनाने वाली है क्योंकि उनका प्लेन कुछ और ही है।
टीम हैल नो का रीयूनियन एक बहाना हैं ब्लिदज़न ब्रदर्स के विजयरथ को जारी रखने का। इससें उन्हें एक और लोकप्रिय टैग टीम को हराना का मौका मिलेगा। अगर इस मैच में केन, ब्रायन को धोका देकर उनपर हमला करते हैं तो ब्रायन को उनका अलगा सिंगल्स प्रतिद्वंद्वी भी मिल जाएगा।
# 3 ब्रॉन स्ट्रोमैन चढ़ेंगे केज के ऊपर
केविन ओवंस Extreme Rules में एक स्टील केज मैच में मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंगे। KO अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं जहां उन्होंने 2018 में लगातार छह पे-पर-व्यू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन हमें नहीं लगता है कि यह सिलसिला पिट्सबर्ग में जाकर खत्म होगा।
अगर WWE स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो स्ट्रोमैन को सबसे पहले ओवंस को रौंदना होगा और उसके बाद केज पर चढ़ना होगा ताकि वह मेन रोस्टर में अपना दबदबा जारी रख सकें।
# 2 सैथ रॉलिंस की हार
Extreme Rules पे-पर-व्यू में डॉल्फ ज़िगलर, सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। ज़िगलर एक बेहतरीन रैसलर हैं और वह किसी भी सुपरस्टार के साथ एक मैच देने का माद्दा रखते हैं, जो उन्हें एक परफेक्ट इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाता है।
रॉलिंस को अब IC टाइटल पिक्चर से निकलकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पीछे जाना चाहिए। यह मैच निश्चित रूप से Extreme Rules का मुख्य आकर्षण होने वाला है।
# 1 एजे स्टाइल्स करेंगे WWE चैंपियनशिप रिटेन और समोआ जो करेंगे स्टाइल्स पर हमला
Extreme Rules में एजे स्टाइल्स, रूसेव के खिलाफ अपने WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए दिखेंगे। रूसेव डे एक ऐसा फैन मूवमेंट है जिसकी शुरुआत तब हुई जब रूसेव जैसे एक प्रतीभाशाली रैसलर को मौका नहीं दिया जा रहा था लेकिन WWE इसको परख नहीं पाई है क्योंकि अफवाहों की मानें तो इस मैच में रूसेव के जीतने की संभावना ना के बराबर है।
शायद स्टाइल्स मैच जीतने का जश्न मना रहे होंगे जब समोआ जो पीछे से आकार स्टाइल्स पर हमला करेंगे जिससे इन दोनों के फिउड की नींव रखी जा सके।
लेखक - केविन रॉजर , अनुवादक - संजय दत्ता