# 4 टीम हैल नो की हार हो
टीम हैल नो के भावुक रीयूनियन के बाद उन्हें सीधा स्मैकडाउन टैग टीम पिक्चर में डाला गया। वह इस रविवार को मौजूदा चैंपियंस ब्लजिन ब्रदर्स का सामना करेंगे। लेकिन हमें लगता है कि WWE टीम हैल नो को टैग टीम बनाने वाली है क्योंकि उनका प्लेन कुछ और ही है।
टीम हैल नो का रीयूनियन एक बहाना हैं ब्लिदज़न ब्रदर्स के विजयरथ को जारी रखने का। इससें उन्हें एक और लोकप्रिय टैग टीम को हराना का मौका मिलेगा। अगर इस मैच में केन, ब्रायन को धोका देकर उनपर हमला करते हैं तो ब्रायन को उनका अलगा सिंगल्स प्रतिद्वंद्वी भी मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor