# 3 ब्रॉन स्ट्रोमैन चढ़ेंगे केज के ऊपर
केविन ओवंस Extreme Rules में एक स्टील केज मैच में मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंगे। KO अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं जहां उन्होंने 2018 में लगातार छह पे-पर-व्यू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन हमें नहीं लगता है कि यह सिलसिला पिट्सबर्ग में जाकर खत्म होगा।
अगर WWE स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो स्ट्रोमैन को सबसे पहले ओवंस को रौंदना होगा और उसके बाद केज पर चढ़ना होगा ताकि वह मेन रोस्टर में अपना दबदबा जारी रख सकें।
Edited by Staff Editor