# 1 एजे स्टाइल्स करेंगे WWE चैंपियनशिप रिटेन और समोआ जो करेंगे स्टाइल्स पर हमला
Extreme Rules में एजे स्टाइल्स, रूसेव के खिलाफ अपने WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए दिखेंगे। रूसेव डे एक ऐसा फैन मूवमेंट है जिसकी शुरुआत तब हुई जब रूसेव जैसे एक प्रतीभाशाली रैसलर को मौका नहीं दिया जा रहा था लेकिन WWE इसको परख नहीं पाई है क्योंकि अफवाहों की मानें तो इस मैच में रूसेव के जीतने की संभावना ना के बराबर है।
शायद स्टाइल्स मैच जीतने का जश्न मना रहे होंगे जब समोआ जो पीछे से आकार स्टाइल्स पर हमला करेंगे जिससे इन दोनों के फिउड की नींव रखी जा सके।
लेखक - केविन रॉजर , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor